मोबाइल फोन कितना उपयोगी और नुकसान देह हैं
आज मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है आज मोबाइल फोन का उपयोग हर जगह पर होता है। मोबाइल फोन का उपयोग लोगों को आपस में जोड़े रखता है इसके अलावा इसका उपयोग संचार के साधन से लेकर बिजनेसमैन तक इसका उपयोग किया जा सकता है मोबाइल फोन कितना नुकसान दे है मोबाइल फोन आज जितना उपयोगी है उतना भी नुकसान दे हैं। यदि हम इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत नुकसानदे ह हैं युवाओं अपना भविष्य खराब कर बैठते हैं मोबाइल की वजह से युवाओं अपनी संस्कृति को भूल गए हैं ।। मोबाइल की डिस्प्ले की रोशनी बच्चों की आंखें तथा युवाओं की आंखों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है आते हैं इसका नुकसान भी है और इतना भी उपयोगी यदि इसे इसका उपयोग सही तरीके से किया जाए तो यह हमारे जीवन को भी बदल कर रख सकता है मोबाइल फोन का उपयोग भगवान की चर्चा सत्संग सुनने और देखने में किया जाए ।। इससे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा तो यह हमारी संस्कृति तथा समाज में बहुत अच्छा काम होगा तथा ऐसा करने से और राम - नाम भी की याद बनी रहेगी इसे हमारा इस लोक तथा परलोक दोनों सुखी होंगे और पूर्ण मोक्ष भी मिलेगा इसके लिए ज...