गुरु को भगवान क्यो माने ?

🙏🌼गुरु को भगवान इसलिए माना जरूरी है कि 
गुरु जी के बिना परमात्मा की प्राप्ति नहीं होती है ।
जब तक परमात्मा की प्राप्ति नहीं होती तब तक लाख प्रकार की 84 योनियों में जीव भटकता रहता है 
 इसीलिए(पूर्ण गुरु परमात्मा होता है ) पूर्ण गुरु  बनाना आवश्यक है ।।

गुरु बिना ज्ञान नहीं ।
 गुरु बिना गति नहीं।।
 गुरु बिना मोक्ष नहीं ।।
 परमात्मा  ने भी अपना गुरु  बनाया था
 गुरु के बिना हमारा भगवान  हमारा सारा नहीं बनता है
मनुष्य जन्म पाए कर जो #पूर्ण_गुरु नहीं बनाया तो जीवन व्यर्थ है 
इसीलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है

परमात्मा कहते हैं कि 
गुरु बिन माला फेरते गुरु बिन देते दान।
 गुरु बिन दोनों निष्फल है पूछो वेद पुराण।।
 पूर्ण गुरु पूरे विश्व में sant Rampal ji maharaj है 
 👇
जरूर देखें साधना टीवी चैनल 7:30 पीएम से
गुरु को परमेश्वर से भी बड़ा बताया है

Popular posts from this blog

मोबाइल फोन कितना उपयोगी और नुकसान देह हैं

परमात्मा को पहचाना नामुमकिन

पर्यावरण के नुकसान ,उपाय