करोना जैसी बीमारी से एक ही उपाय , जिसको अपनाने से पल भर में सुखी
कलयुग के इस युग में बीमारियों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ रहा है जबकि आज से पहले यानी सतयुग, त्रेतायुग ,द्वापर युग में ऐसी लाजवाब बीमारियां नहीं होती थी जबकि इस कलयुग में घोर पाप बढ़ रहा है जिसके कारण भयानक बीमारियां फैल रही हैं जैसे आज उदाहरण तौर पर देखा जाता है कि करोना बीमारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है और इसका उपाय करने में साइंस असफल रहा है तो आखिर इस स्थिति में मानव क्या करें जहां साइंस फेल हो जाता है वहां पर भगवान का सहारा लिया जाता है परमात्मा सब कुछ कर सकते हैं वह अपनी शक्ति से हर बीमारी रोग कष्ट पीड़ा को दूर कर सकता है वह परमात्मा कौन है जिसकी भक्ति या नाम लेने से हर प्रकार की रोग कष्ट बाधाएं सब पल भर में दूर हो सकती हैं
उस 🙏परमात्मा से सर्व सुख और पूर्ण मोक्ष पाने के लिए एक बार जरूर देखें
👇
साधना टीवी चैनल 7:30pm से
उस 🙏परमात्मा से सर्व सुख और पूर्ण मोक्ष पाने के लिए एक बार जरूर देखें
👇
साधना टीवी चैनल 7:30pm से

